ज्ञानवापी में एएसआई ने अबतक 200 घंटे खंगाले ऐतिहासिक साक्ष्य

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के ज्ञानवापी में गुरुवार को भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम के सर्वे का 33वां दिन है। त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच टीम परिसर में ऐतिहासिक संभावनाएं तलाश करने उतरी एएसआई ने अबतक 200 घंटे का सर्वे पूरा कर लिया है। ASI की टीम ज्ञानवापी में अब तक हुए सर्वे की रिपोर्ट 8 सितंबर को कोर्ट के समक्ष रखेगी। कोर्ट में एएसआई की ओर से सर्वे पूरा करने के लिए 56 दिन बढ़ाने की मांग की गई है।

जिला जज के आदेश और सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट की सहमति के बाद ASI के अधिकारी और कर्मचारी ज्ञानवापी में सर्वे कर रहे हैं। वजूस्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर के सर्वे में जुटी टीम अब तक 32 दिन में लगभग 200 घंटे का सर्वे पूरा कर चुकी है। सर्वे में वाराणसी, पटना, कानपुर, दिल्ली और हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। अब तक ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वे के लिए स्थानों का निर्धारण हो चुका है। ASI मानकों पर सर्वे की अग्रिम कार्रवाई पूरी कर रही है और कोर्ट से समय मिलने के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

गुरुवार को को कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच ASI की 40 सदस्यीय टीम ज्ञानवापी पहुंची। मुख्य गेट पर सघन तलाशी के बाद टीम के सदस्यों को अंदर प्रवेश दिया गया। मुख्य गेट पर केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और NSG और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमों की तैनाती है। 31 दिन के सर्वे में हैदराबाद की टेक्निकल टीम ने GPR सर्वे के लिए कई स्थानों का चिह्नांकन किया है। कानपुर की टीम GPR के होमवर्क में मददगार बनी है। स्पेशल टीम जल्द GPR के सर्वे को पूरा करेगी। टीम के साथ वादी, प्रतिवादी और वकील के साथ ASI की टीम को सर्वे के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जिसे हिंदू पक्ष अपने दावे की हकीकत बताता रहा है।