कोरोना संक्रमण के बढ़ते ही , बढ़ी प्रशासन की चिंता, कर रहे निरीक्षण

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसलिए जिले के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने जनपद का भ्रमण किया। उन्होंने स्वरूपरानी नेहरु अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर कोरोना से बचाव की तैयारियों को देखा। मेडिकल कालेज के प्राचार्य से कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आक्सीजन, दवा और बेड आदि का पहले से दुरुस्त कर लें।

आइसीयू वार्ड का निरीक्षण और दी हिदायत

प्रमुख सचिव ने नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने बताया कि आक्सीजन प्लांट क्रियाशील है। इससे अस्पताल में आक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। नोडल अधिकारी ने नई बनी बिल्डिंग में कोविड मरीजों के लिए बनाए गये आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड की स्थिति से निपटने के लिए सारी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जीआइसी में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। वहां पर टीकाकरण की जानकारी ली।

नोडल अधिकारी ने बच्चों से बातचीत भी की। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड-19 के सभी मानकों का पालन कराने को कहा। इससे पहले उन्होंने बहादुरपुर में खाद्यान्न गोदाम, ग्राम पंचायत कटका अंदावा में राशन की दुकान का निरीक्षण किया। वह लाहुरपुर में गो संरक्षण केंद्र देखने पहुंचे। वहां मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि गो संरक्षण केन्द्र के बाहर हरा चारा लाओ, खाद ले जाओ का बोर्ड लगवाएं। इसका किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं। सीवीओ ने बताया कि इस गो संरक्षण केंद्र में कुल 85 गोवंश हैं।

गायों को गुड़ खिलाया

नोडल अधिकारी ने गायों को गुड़ भी खिलाया। मवेशियों के लिए भूसे चारे का पर्याप्त स्टाॅक बनाये रखने के लिए कहा है। साथ ही साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला कार्यालय में मौजूद एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।

उन्हाेंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो से नियमित फोन से बातचीत करने को कहा। वहीं कंप्यूटर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए हेडफोन उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, नगर आयुक्त रवि रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन आदि थे।