आर्यकुल को मिला वर्ष 2022 के बेस्ट फार्मेसी कालेज का अवार्ड

National

(www.arya-tv.com)दिल्ली में आयोजित ICCI ( इंटीग्रेटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कॉन्क्लेव )  के चौथे नेशनल एजुकेशन एक्सलेंस कॉन्कलेव में आर्यकुल कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च को वर्ष 2022 के बेस्ट फार्मेसी कालेज का अवार्ड मिला जिसे कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने ग्रहण किया।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यह हमारे फार्मेसी कालेज के लिए गर्व की बात है कि पढ़ाई के दम पर आर्यकुल को पिछले कई वर्षों से लगातार सम्मानित किया जा रहा है। आर्यकुल अपनी फार्मेसी की पढ़ाई के लिए पूरी यूपी में अपना नाम कर चुका है। इसलिए आज आईसीसीआई द्वारा वर्ष 2022 का बेस्ट फार्मेसी कालेज का अवार्ड प्राप्त हुआ है।

इसके साथ ही कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह को चेंज मेकर ईयर ऑफ 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया।   इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि आज देश में एजुकेशन बजट बढाने की जरूरत है। लेकिन इसके साथ स्ट्रक्चर बदलने की जरूरत भी है। केवल बजट बढ़ाने से कार्य नहीं चलेगा।

आज देश में वैल्यू बेस्ड एजुकेशन की जरूरत है। जिसके लिए एकेडमिशियन को कार्य करना होगा। इसके साथ ही अतिथि के रूप में सांसद राजमणि पटेल ने कॉन्कलेव को संबोधित करते हुए कहा कि आज एजुकेशन को ग्रामीण भारत से जोड़ने की जरूरत है। एजुकेशन में मूलभूत कमियां हैं जिसमें सुधार करने की जरूरत है।

ICCI ( इंटीग्रेटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ) के एजुकेशन कॉन्कलेव को संबोधित करते हुए भाजपा के नेशनल सेक्रेटरी डॉ. अनुपम हाजरा ने कहा कि केवल इंफ्रास्ट्रक्चर से एजुकेशन को नहीं सुधारा जा सकता। मुख्य वक्ता के रूप में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन के चेयरमैन प्रो. के.के. अग्रवाल ने एजुकेशन संस्थाओं के मूलभूत सुधार पर खास जोर दिया। खासतौर पर एजुकेशन के इंटिग्रेशन की बात कही।

एआईसीटी के चीफ कॉर्डिनेटर डॉ. बुद्धा चंद्रशेखर ने कहा कि आज नई एजुकेशन पॉलिसी में कई बदलाव हुए हैं। जिसमें प्रैक्टिकल पर ज्यादा जोर है जिससे छात्र अब स्वरोजगार की ओर बढ़ने लगे हैं। आईसीसीआई के इस खास कॉन्कलेव में देश भर के एजुकेशन संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया।

गौरतलब है कि  ICCI ( इंटीग्रेटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ) देश के बड़े आर्थिक थिंक टैंक है जो सभी सेक्टरों के उद्यमियों को एक मंच देता है।