अग्निशामक यंत्र को लेकर आर्यकुल कॉलेज ने विद्यार्थियों को किया जागरूक, बताएं प्रयोग करने के तरीके

Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज शुक्रवार को आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए छात्र व छात्राओं को अग्निशामक यंत्र बारे में जागरूक किया और उसके प्रयोग करने के तरीकों के बारे में बताया।

आर्यकुल कॉलेज के विद्यार्थियों को सीज फायर इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड की ब्रांच हेड-सेल्स रुचि मिश्रा ने अग्निशामक यंत्र के बारे में बताया कि इसमें कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है। जिसमें सल्फ्यूरिक अम्ल, सोडियम कार्बोनेट तथा सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट की मदद से अग्निशमन जैसे सिलेंडर का निर्माण किया जाता हैं।

उन्होंने अग्निशामक यंत्र के प्रयोग के बारे में छात्र व छात्राओं को बताया कि सबसे पहले यंत्र के हैंडल के बीच की पिन खींचे और नली को आग के आधार की ओर नीचे रखें। इसके बाद अपने और आग के बीच 6-10 फीट की दूरी बनाए रखें। फिर हैंडल को निचोड़ें। जब तक आग बुझ नहीं जाती, तब तक आग के आधार पर निशाना लगाते हुए, बुझाने वाले नली को एक तरफ से दूसरी तरफ स्वीप करें।

रुचि मिश्रा ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि आपको मासिक, वार्षिक और हर छह साल में अग्निशामक निरीक्षण करने की आवश्यकता हो सकती है, और इस तरह की जांच करने के लिए एक मान्यता प्राप्त पेशेवर को नियुक्त करना होता है।

इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अग्निशामक यंत्र किसी छोटी सी घटना को आपदा में बदलने से रोक सकता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में जगह-जगह पर अग्निशामक यंत्र आपकी सुरक्षा के लिए रखें हुए हैं। भविष्य में अगर कोई ऐसी दुर्घटना होती है तो आप को घबराना नहीं है और इस यंत्र का प्रयोग आग पर काबू पाने के लिए कर सकते हैं।

डॉ. सशक्त सिंह ने बताया कि कॉलेज में समय-समय अग्निशामक यंत्र की जांच करा ली जाती है। कॉलेज में हमेशा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाता है कि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो पाए। अंत में कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने ब्रांच हेड-सेल्स रुचि मिश्रा का धन्यवाद किया।

इस दौरान इस  दौरान आर्यकुल कॉलेज के ग्रुप रजिस्टर सुदेश तिवारी फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के.सिंह, पत्रकारिता विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी.तिवारी के साथ अन्य शिक्षकगण व स्टाफ उपस्थित रहा।