2022 में लगभग 10 पीरियड-ड्रामा फिल्में हो सकती हैं रिलीज

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)अक्षय कुमार की आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ इन दिनों काफी चर्चा में है। ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित बायोपिक है, जिसका निर्देशन फिल्ममेकर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में अक्षय के अलावा मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बजट 300 करोड़ रुपए है । वैसे, यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि इंडियन फिल्‍ममेकर्स के लिए पीरियड ड्रामा अब तक काफी अच्‍छा साबित हुआ है।

करोड़ों रूपए में बनी फिल्मों में रिस्क  बहुत

‘1947: अर्थ’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘मणिकर्णिका’, ‘बाहुबली’ जैसी ऐसी कई पीरियड ड्रामा फिल्में हैं जिन्होंने इंडियन सिनेमा में इतिहास रचा है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि मेकर्स इन तरह की फिल्मों में अंधाधुन पैसा लगाते हैं। करोड़ों रूपए की लागत में बनी इन फिल्मों में रिस्क भी बहुत होता है। कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया इतिहास रचा तो कुछ फिल्मों ने शोहरत के मुकाम पर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते है।2022 में भी कई फिल्ममेकर इस तरह का एक बड़ा रिस्क लेने को तैयार हैं। सिर्फ अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ ही नहीं बल्कि 10 मेगा बजट पीरियड फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं।