संजय गांधी नगर में आयोजित चिकित्सा शिविर में क्षेत्र वासियों को मिला निःशुल्क इलाज

Lucknow

संजय गांधीनगर बालू अड्डा स्थित नागेश्वर मंदिर प्रांगण में रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

भाजपा महानगर आनंद द्विवेदी ने कहा कि रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से लखनऊ महानगर में सभी वार्डो पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ कैलाश नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज, मेयो के चिकित्सकों की टीम के निर्देशन में किया जा रहा है। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने आंखों की जांच, ब्लड शुगर, बीपी, थायराइड की निशुल्क जांच, दांतों के उपचार जैसी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। वरिष्ट चिकित्सकों द्वारा 524 मरीजो की जांच व उपचार कर दैनिक दवाओ का वितरण किया ।

शिविर शुभारंभ अवसर पर रक्षा मंत्री लखनऊ कार्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, मध्य विधानसभा के उपविजेता रजनीश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष धनश्याम अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष आनंद पांडे, शैलेश सोनकर एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।