AICTE स्कॉलरशिप:पीजी प्रोग्राम स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, 28 फरवरी तक जारी रहेगी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस

Education

(www.arya-tv.com)ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की पीजी प्रोग्राम स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 28 फरवरी तक जारी रहेगी। आवेदन करने के इच्छुक स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल https://www.aicte-india.org/ के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट को हर महीने 12,400 रुपये मिलेंगे। यह स्कॉलरशिप 24 महीने के पाठ्यक्रम की अवधि के लिए दी जाएगी। इसके अलावा किसी भी परिस्थिति में इसे तय अवधि से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

15 मार्च तक होगा वेरिफिकेशन

स्टूडेंट्स के वेरिफिकेशन और डिफेक्टिव एप्लीकेशन को दोबारा सबमिट करने की आखिरी तारीख 15 मार्च तय की गई है। यह स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स को दी जाती है, जो गेट या जीपीएटी परीक्षा क्वालिफाई हैं और मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (MAch) और मास्टर ऑफ फार्मेसी (MPharma) में AICTE से संबध्द इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी में फुल टाइम स्कॉलर हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संर्पक

स्कॉलरशिप से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए AICTE की हेल्पलाइन नंबर- 011-26131576-78,80 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा pgscholarship@aicte-india.org पर मेल भी कर सकते हैं। हाल ही AICTE ने असिस्टेंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक कैंडिडेट्स AICTE की ऑफिशियल वेबसाइट, aicte-india.org के जरिए फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार 3 मार्च 2021 तक अपना एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।