अनुज मुदगल बने जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति के सदस्य

Lucknow

मुजफ्फरनगर। जिला स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्यम सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने एवं प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति का गठन कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा दैनिक मुदगल टाइम्स के समूह सम्पादक अनुज मुदगल को इस समिति का सदस्य मनोनित किया गया है।शासनादेश के तहत जिला स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्यम सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने एवं प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति का गठन किया जाता है।

जिले में भी डीएम सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति का गठन कर दिया गया है, जिसमें डीएम के अलावा एसएसपी पदेन सदस्य व मुदगल टाइम्स के सम्पादक अनुज मुदगल, मुजफ्फरनगर बुलेटिन से अंकुर दुआ, रायल बुलेटिन से कुलदीप त्यागी, अध्यात्म जगत से देवराज पंवार को सदस्य व  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से रोहिताश्व कुमार वर्मा को विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाया गया  है। जिला सूचना अधिकारी को पदेन संयोजक सदस्य बनाया गया है।