मणिपुर के मुद्दे पर IUML की रैली में लगे हिंदू विरोधी नारे, कांग्रेस की है सहयोगी पार्टी

National

(www.arya-tv.com) भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की एक रैली में हिंदू समुदाय विरोधी नारे लगे। हिंदू समुदाय के लोगों को मंदिरों में मार डालने तक की धमकी दी गई। केरल के कासरगोड में मणिपुर के मुद्दे पर IUML ने एक रैली का आयोजन किया था। कथित तौर पर इसी रैली में कुछ युवाओं के द्वारा हिंदू समुदाय के लोगों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। भाजपा ने इस घटना पर आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा है कि राहुल गांधी को इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि उन्होंने IUML को सेकुलर पार्टी बताया था।

आपत्तिजनक नारे लगाने वाले लोगों के विरुद्ध उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें 300 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं, IUML ने आपत्तिजनक आरोप लगाने के आरोप में कासरगोड के अब्दुल सलाम सहित अपने कुछ कार्यकर्ताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

इस घटना की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है। लेकिन भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि यदि केरल सरकार ऐसे लोगों का समर्थन न कर रही होती, तो किसी को इस तरह खुलेआम एक समुदाय के विरुद्ध धमकी देने की हिम्मत नहीं पड़ती। इस घटना का एक वीडियो ट्वीट करते हुए भाजपा नेता ने कहा है कि केरल को धार्मिक कट्टरता के केंद्र के रूप में विकसित होने दिया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने IUML को एक सेकुलर पार्टी करार दिया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें यह बताना चाहिए कि इस पर उनकी क्या टिप्पणी है। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वयं को इंडिया बताने की कोशिश कर रहे हैं, उनके साथ ऐसे लोग खड़े हैं, जो देश के हिंदू समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं और कांग्रेस ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

संसद का मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमलावर है और अब प्रधानमंत्री मोदी को भी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देना है। ऐसे महत्वपूर्ण समय में इस तरह का मामला सामने आने से भाजपा आक्रामक रुख अपना सकती है।