MDA का अधिकारी बनकर अधिवक्ता से अवैध निर्माण बताते हुए सील करने की धमकी दे कर ठगे 16 हजार

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  मेरठ में एमडीए का अधिकारी बन अवैध उगाही करने वाले गैंग के एक सदस्य को रिटायर्ड एंटी करप्शन के दारोगा और अधिवक्ता ने रुपए देने का लालच देकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुला लिया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ने पुलिस को उगाही के धंधे में एक बड़े गैंग के शामिल होने की बात बताई है। पुलिस आरोपी से उसके बाकी साथियों के बारे में पूछताछ करने में जुट गई है।

खुद को एमडीए का जई और पत्रकार बताया

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र खडोली निवासी एडवोकेट नौशाद अली का आरोप है कि ग्राम खड़ौली स्थित भोला रोड पर उनका मकान बन रहा है। दो दिन पूर्व उनके मकान पर जावेद खान, अंकुश चौधरी व रवि गुप्ता सहित अन्य लोग पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने खुद को एमडीए का जई और पत्रकार बताया। आरोप है कि आरोपियों ने निर्माण को अवैध बताते हुए सील करने की धमकी दी। साथ ही नौशाद से मकान को सील न करने के नाम पर 16 हजार रुपए वसूल लिए।

एमडीए के वीसी से मामले में शिकायत
वही, 20 हजार रुपए बाद में देने की बात हुई। एडवोकेट नौशाद ने एमडीए के वीसी से मामले में शिकायत की। इस दौरान MDA के वीसी ने किसी भी टीम द्वारा कंकरखेड़ा न पहुंचने की बात कही। इसके बाद एडवोकेट नौशाद को ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की जानकारी रिटायर्ड एंटी करप्शन के दारोगा को दी। आरोपी फर्जी जेई को बाकी की रकम देने की बात कहते हुए मंगलवार देर रात्रि सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थिति जिमखाना मैदान बुला लिया।

नौशाद ने फर्जी जेई की पिटाई कर दी
इस दौरान फर्जी जेई जावेद खान निवासी खेरनगर थाना देहली गेट पहुंच गया। तभी नौशाद ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी पाकर सिविल लाइन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कंकरखेड़ा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कंकरखेड़ा थाने ले गई।

बड़े गैंग के शामिल होने की बात स्वीकार की
वहीं, आरोपी जावेद ने उगाही के धंधे में एक बड़े गैंग के शामिल होने की बात स्वीकार की है। आरोपी जावेद ने बताया कि उसके साथ अंकुश चौधरी, रवि गुप्ता, रजत सहित 12 अन्य लोग शामिल हैं। जो इसी धंधे को करते हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ वर्ष पूर्व भी आरोपी जावेद और उसकी पत्नी आयशा नीली बत्ती लगी गाड़ी लेकर किठौर में अवैध उगाही करते पकड़े गए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।