बरेली में डेंगू से हुई एक और रोगी की मौत, 17 नए मामले आए सामने

Bareilly Zone Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) डेंगू वायरस से एक और मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है। इसके अलावा डेंगू का एक संदिग्ध केस जिला अस्पताल में भर्ती हुआ है। वहीं, शुक्रवार को मलेरिया के कुल 17 पाजिटिव मिले। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने सभी जगह सर्विलांस कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। सीबीगंज निवासी वृद्धा प्रभा जौहरी कई दिन से बीमार थीं। उनका इलाज शहर के स्टेशन रोड स्थित सरन हास्पिटल में चल रहा था। जांच में डायबिटीज और शुगर की समस्या के साथ ही एलाइजा जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव मिली। गुरुवार देर रात शरीर के कई अंग फेल होने से उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक वृद्ध महिला की हालत गंभीर थी, इसलिए रेफर करने का सुझाव भी दिया गया था। लेकिन स्वजन नहीं माने। जिसके बाद शुक्रवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। तीन दिन पहले भी डेंगू से एक मौत हो चुकी है। इस तरह अब तक जिले में डेंगू वायरस से दो मौत होने के मामले सामने आए हैं।

सात साल के बच्चे में डेंगू के लक्षण
जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में शुक्रवार को बुखार से पीड़ित एक सात साल का बच्चा भर्ती हुआ। इज्जतनगर निवासी बच्चे की रैपिड कार्ड जांच में डेंगू वायरस पाजिटिव आया है। जिसके बाद उसे डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। शनिवार को एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद डेंगू की पुष्टि हो सकेगी।

मलेरिया में चार फैल्सीपेरम के मरीज
शुक्रवार को जिले में मलेरिया की कुल 835 जांच हुईं। इनमें कुल 17 मलेरिया पाजिटिव मिले। जिला मलेरिया अधिकारी डा.देशराज सिंह ने बताया कि मलेरिया के मरीजों में 13 प्लाज्मोडियम वाइवैक्स के मरीज हैं। वहीं, चार केस खतरनाक फैल्सीपेरम के सामने आए हैं। जिले में अब तक मिले मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या 1985 हो गई है।

अधिकारी ने कहा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलवीर सिंह ने बताया कि जिले में जहां भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहां जिम्मेदारी के साथ सर्विलांस करने और स्वजन समेत आसपास के लोगों के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। इसकी रोजाना रिपोर्ट ली जाएगी, जिसकी अचानक पुष्टि के लिए संबंधित लोगों से संपर्क भी किया जाएगा।