इलाहाबाद विश्वविघालय में वार्षिक —सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा कल से, इन बातों को रखें खास ध्यान

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेजों में कल यानी तीन अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यह परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान तमाम सावधानियां भी बरतनी होगी। यहां छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए कुछ आवश्‍यक बातों का जिक्र कर रहे हैं। इसे जरूर पढ़ें ताकि परीक्षा देने में आपको कोई असुविधा न हो।

सिर्फ चार सवालों के देने होंगे जवाब

ऑनलाइन मोड में होने वाली परीक्षा में केवल चार सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षार्थियों को सिर्फ 12 पेज में चारों सवाल हल करने होंगे। एक सवाल के लिए तीन पेज निर्धारित किए गए हैं। नए सवाल का उत्तर नए पेज में ही लिखना होगा। परीक्षा की समयावधि दो घंटे तय की गई है। परीक्षाथयों को 30 मिनट का समय अलग से दिया जाएगा। इस अवधि में वह अपनी उत्तरपुस्तिका पीडीएफ में बदलकर अपलोड करेंगे।

05:47 मिनट का वीडियो करेगा मदद

परास्नातक, विधि और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए इविवि प्रशासन ने पांच मिनट 47 सेकेंड का ट्यूटोरियल वीडियो और फ्लोचार्ट तैयार किया है। इससे छात्र ऑनलाइन परीक्षा देने की प्रक्रिया आसानी से समझ सकेंगे। इसमें यह दिखाया गया है कि किस तरह से वेबसाइट से पेपर डाउनलोड करके उत्तरपुस्तिका का पीडीएफ बनाकर अपलोड करना होगा।

सिर्फ एक बार अपलोड करने का मिलेगा मौका

परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरपुस्तिका अपलोड करते समय सावधानी बरतें। क्योंकि पीडीएफ अपलोड करने का केवल एक मौका मिलेगा। ऐसे में सावधानीपूर्वक उत्तर पुस्तिका अपलोड करें ताकि कोई दूसरी फाइल अपलोड न हो सके। यदि परीक्षा संबंधी किसी तरह की समस्या हो तो परीक्षार्थी 9119914002, 7905973934, 6386930793 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्यान

परीक्षार्थियों को प्रत्येक पेज पर एक इंच और बगल में तथा नीचे की तरफ आधा इंच जगह छोडऩा होगा। प्रत्येक पेज पर ऊपर छोड़ी गई एक इंच की जगह में क्लास, सब्जेक्ट, पेपर, पेपर कोड, रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर, तिथि एवं पेपर के नाम की जानकारी देनी होगी। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर की शुरुआत नए पेज से करनी होगी। सभी पेज का पीडीएफ एक फाइल में बनाना होगा।

परीक्षा नियंत्रक बोले

परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह कहते हैं कि तीन अप्रैल से परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत नहीं होने पाए, इस लिहाज से ट्यूटोरियल वीडियो और फ्लोचार्ट भी जारी कर दिया गया। इसके अलावा हेल्प डेस्क भी उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।