पशुओं एक साथ दिखा प्रेम, गली का एक कुत्ता लापता होने से, छोड़ा खाना

# ## Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) प्रेम की कोई सीमा नहीं है। वह जीव या निर्जीव किसी से भी हो सकता है। पशुओं से तो अक्सर ऐसा लगाव हो जाता है कि वह घर का सदस्य बन जाता है। ऐसे ही एक पशु प्रेमी हैं साफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत तरंग आहूजा। तरंग इस समय विरह वेदना से गुजर रहे हैं। वह ठीक से खाना भी नहीं खा रहे हैं। दरअसल, उन्हें गली में घूमने वाले बेसहारा कुत्ते से लगाव था। वह कुत्ता लापता हो गया है। तरंग सोमवार को थाने पहुंचे और कुत्ते को जल्द ढूंढने की मांग की।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के काली माई मंदिर के नजदीक तरंग आहूजा स्वजन संग रहते हैं। वह गुरुग्राम में नौकरी करते हैं और कोरोना काल से घर से काम कर रहे हैं। तरंग कुत्ते को प्रतिदिन खाना व दूध देते थे। दो दिन पहले कुत्ता लापता हो गया। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। तरंग ने सदर थाने में तहरीर दे दी। पुलिस ने आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया।

तरंग का कहना है उनके पड़ोस में रहने वाले विजय ओबराय के घर में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन उन्होंने फुटेज दिखाने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर तरंग फिर थाने पहुंचे और हंगामा कर दिया। इतने में उनके पिता व भाई भी थाने आ गए। उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन तरंग ने किसी की नहीं सुनी। कई घंटे चले हंगामे के बाद थाना प्रभारी देव सिंह रावत ने तरंग को आश्वासन देकर शांत कराया।