कन्नौज के जिला अस्पताल में के परिसर में एक बुजुर्ग ने लगाई फांसी

Kanpur Zone UP

कन्नौज।(www.arya-tv.com) जिला अस्पताल परिसर में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर जान दे दी। पेड़ पर करीब 30 फीट ऊपर गमछे से बने फंदे पर शव लटकता देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने क्रेन से शव नीचे उतरवाया, वहीं परिजनों ने बुजुर्ग के कोरोना वायरस से डरे होने की बात कही है।

रविवार सुबह जिला अस्पताल के सफाई कर्मियों ने प्रतीक्षालय के पास खड़े पेड़ पर काफी ऊंचाई पर एक व्यक्ति का शव फंदे से लटकता देखा तो सनसनी फैल गई। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी प्रताप सिंह ने शव को उतरवाने की काफी कोशिश की लेकिन अधिक ऊंचाई होने के कारण सफल न हो सके। सूचना पर सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति, प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक भी पहुंच गए।

पुलिस ने क्रेन को बुलाकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। उसकी शिनाख्त शहर के मोहल्ला नखासा निवासी 60 वर्षीय पप्पू कोरी पुत्र रतन सिंह के रूप में हुई। जानकारी होते ही स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। स्वजनों ने बताया कि पप्पू अविवाहित थे और अलग रहते थे। पिछले कई दिनों से वह पीठ दर्द से परेशान थे, जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले दो दिन से वह कोरोना होने की बात कहकर काफी डरे हुए थे। शाम को बिना बताए वह घर से निकल गए, इसके बाद सुबह आत्महत्या की जानकारी मिली।

पेड़ से शव उतारने के दौरान जिला अस्पताल चौकी प्रभारी और एक सिपाही की आपस में झड़प हो गई। रात में ड्यूटी को लेकर दोनों में खूब कहासुनी हुई। इसके बाद अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर दोनों काे शांत कराया।