IND vs ENG के मैच को लेकर ट्वीट करने पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, यूजर ने कही ये बात

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)अमिताभ बच्चन उन अभिनेताओं में से हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं। कभी वे अपनी पुरानी यादें साझा करते हैं तो कभी फैंस के सवालों का जवाब भी देते हैं। हालांकि एक ट्वीट की वजह से बिग बी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।

दरअसल इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट जीते। अमिताभ बच्चन ने सीरीज के आखिरी टेस्ट के पहले दिन ऐसा ट्वीट किया कि वह ट्रोल हो गए। अमिताभ ने चार मार्च 2021 की तारीख को भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से जोड़ते हुए ट्वीट किया और लिखा कि यह अजीब संयोग है भारत गेंदबाजों में चार विकेट अक्षर पटेल, तीन विकेट आर अश्विन, दो विकेट मोहम्मद सिराज और एक विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया।