वीर कुंवर सिंह के बहाने सवर्णों को मनाने बिहार आये अमित शाह

National

(www.arya-tv.com) BJP के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर हैं। वो आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित विजयोत्सव समारोह में शामिल होंगे। औपचारिक रूप से भले इसे आजादी का अमृत महोत्सव कहा जा रहा है लेकिन सियासी गलियारों में इसे BJP का कुंवर सिंह महोत्सव का दर्जा दिया जा रहा है।

सियासी पंडित इसे बिहार में ‌BJP की 2025 की तैयारी का आरंभ बता रहे हैं। अमित शाह आरा के जगदीशपुर से शाहाबाद और मगध की सियासत साधने की शुरुआत करेंगे। पॉलिटिकल एनालिस्ट अशोक मिश्रा कहते हैं कि बिहार में मगध और शाहबाद दो ऐसा किला है जहां BJP के पारंपरिक वोटर्स माने जाने वाले सवर्ण मतदाताओं में बीते चुनाव में सेंधमारी हुई है।

सवर्णों की पार्टी कही जाने वाली BJP से राजपूत दूरी बना रहे हैं। आनंद मोहन, जगदानंद सिंह, प्रभूनाथ सिंह जैसे बड़े नेताओं में से अधिकांश राजपूत के बड़े नेता RJD के ही हैं। ऐसे में BJP आरके सिंह, सुशील सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह इस क्षेत्र में सेंधमारी की कोशिश कर रही है। BJP की यह रणनीति कितनी सफल होगी ये अलगे चुनाव में पता चलेगा।