(www.arya-tv.com) आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद बीते कई दिनों से इजराइली सेना गाजा पट्टी पर बम बरसा रही है। कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इजराइली सेना गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रही है। इसके लिए इजराइली सेना के सैंकड़ों टैंक गाजा बॉर्डर पर तैनात हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका-ब्रिटेन और यूरोपीय देश इजराइल को गाजा में जमीनी हमला करने से फिलहाल रोक रहे हैं।
इजराइली मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इजराइल के जमीनी हमला शुरू करने की स्थिति में हमास द्वारा अगवा किए गए लोगों को छुड़ाने में मुश्किलें आ सकती हैं। इजराइली मीडिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। अमेरिका और ब्रिटेन ने इजराइल से अभी जमीनी हमला रोकने को कहा है और इस बात की कोशिश की जा रही है कि कूटनीतिक तरीके से ही बंधकों को छुड़ाया जा सकता है या नहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी और इजराइली खुफिया अधिकारी इस बात आकलन कर रहे हैं कि इजराइल के जमीनी हमले के बाद क्या लेबनान का आतंकी सगंठन हिजबुल्ला, इजराइल पर हमला कर सकता है। इससे पहले अमेरिका ने इजराइल को हमास के साथ लड़ाई में पूरा समर्थन देने का एलान किया।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लगातार इजराइली समकक्षों के संपर्क में हैं। अमेरिका ने इजराइल की मदद के लिए अपना जंगी जहाज ड्वाइट डी आइजनहावर को भूमध्य सागर भेज दिया है। अमेरिका का एक अन्य जंगी जहाज यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड पहले ही भूमध्य सागर में तैनात है।
बता दें कि हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया है और अब दोनों अमेरिकी नागरिक इजराइली सेना के साथ हैं। जिन दो अमेरिकी नागरिकों को छोड़ा गया है, उनमें शिकागो की जूडिथ रानन और उनकी 17 साल की बेटी नताली रानन शामिल हैं।