हस्तशिल्प महोत्सव में अल्ताफ ने बिखेरा जादू; 50 महिलाओं को किया गया सम्मानित

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के स्मृति उपवन में चल रहे हस्तशिल्प महोत्सव में बुधवार को मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा ने जादू बिखेरा। शाम को अल्ताफ राजा के मंच पर आते ही उनके फैंस की भीड़ लग गई। ‘तुम तो ठहरे परदेसी’, ‘जा बेवफा जा’ जैसे गानों पर लोग खूब थिरके। कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने कहा, “आज अल्ताफ राजा को सुनकर पुरानी यादें ताजा हो गईं।”

इस दौरान अल्ताफ राजा ने आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कहा, “लखनऊ से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। यहां की तहजीब और लजीज खाना मुझे काफी पसंद है। इस महोत्सव में मिला प्यार देखकर लगा की लोगो में मेरे लिए प्यार आज भी कायम है।”इसके अलावा गायक आयुष त्रिपाठी ने ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ गाकर लोगों का दिल जीता। अनु कश्यप ने अपने मॉडलों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया। साथ ही निशु वेलफेयर फाउंडेशन एवं मां गायत्री जन सेवा संस्थान ने लगभग 50 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया।