इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने जारी किया CRET-2020 का परिणाम,ऐसे देखें परिणाम

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेजों में पीएचडी में दाखिले के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (CRET-2020) का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी इविवि के आधिकारिक पोर्टल से अपना परिणाम जान सकेंगे। यह जानकारी क्रेट-2020 के को-ऑर्डिनेटर प्रो. आइआर सिद्दीकी ने दी है। परीक्षा परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को https://www.aupravesh2020.com पर क्लिक करना होगा। फिर नीचे List of Application Forms में CRET का विकल्प चयन करने के बाद Login ID और Password के जरिए परिणाम देखे जा सकते हैं।

कॉमर्स और विधि की परिणाम 20 तक

प्रो. सिद्दीकी ने बताया कि कॉमर्स और विधि की प्रवेश परीक्षा का परिणाम अभी नहीं जारी हो सका है। मूल्यांकन कार्य चल रहा है। फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि 20 मार्च तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा। क्योंकि मूल्यांकन के बाद दोबारा जांच की जाएगी, जिससे परीक्षा परिणाम पर कोई गंभीर आरोप नहीं लग सके।

हिंदी का परिणाम कोर्ट के हवाले

हिंदी का परिणाम अभी जारी नहीं किया जाएगा। सत्र-2019 के परीक्षा परिणाम में धांधली के आरोप लगे थे। इसके बाद कुछ परीक्षार्थी हाईकोर्ट चले गए थे। ऐसे में इविवि प्रशासन ने भी मामले में कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने भी रिपोर्ट सौंपी तो उसमें स्‍पष्‍ट किया गया कि कोर्ट का फैसला आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा। यही वजह है कि प्रवेश पत्र भी स्पष्ट कर दिया गया था कि परिणाम देर कोर्ट से फैसला आने के बाद जारी किया जाएगा।

17 जनवरी को कराई गई थी परीक्षा

इविवि समेत संघटक कॉलेजों में विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए इविवि प्रशासन ने 28 जुलाई से आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर तय की गई थी। कुल 625 सीटों पर प्रवेश के लिए 17 जनवरी को शहर के 14 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। इसमें 203 इविवि और बाकी सीटों पर कॉलेजों में प्रवेश दिया जाना है। प्रवेश के लिए कुल 7,200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। मुक्त विवि ने बाद में परीक्षा कराने के बाद परिणाम भी जारी कर दिया। हालांकि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय का परिणाम नहीं जारी किया जा सका। विश्वविद्यालय का परिणाम जारी होने का छात्र इंतजार कर रहे हैं।