मेरठ में अलर्ट- केरल व महाराष्ट्र से आए, तो सात दिन का होगा क्वारंटाइन ये होंगे नियम

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमण एक फिर बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें तेज हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशन मास्टर को पत्र भेज रेल यात्रियों की सूची मांगी है। महाराष्ट्र और केरल समेत संक्रमित राज्यों से आने वाले यात्रियों को सात दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की पड़ताल की जाएगी। महाराष्ट्र, नई दिल्ली और केरल में संक्रमण फिर बढ़ने से शासन सतर्क है। मेरठ में 15-20 दिन पहले जहां रोजाना एक-दो मरीज मिल रहे थे, वहीं बुधवार को 13 और गुरुवार को छह नए मरीज मिले हैं। जबकि सैंपलों की संख्या तीन हजार से कम है।

विभाग का कहना है कि अगर रोजाना पांच हजार सैंपलों की जांच हो तो मरीजों की संख्या दहाई पार कर सकती है। सीएमओ ने स्टेशन मास्टर को पत्र भेजकर इन राज्यों से आने वाले यात्रियों का पूरा पता मांगा है। विभाग उन्हें घर पर सात दिनों के लिए क्वारंटाइन करेगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ : कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। गुरुवार को सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण बंद रहा, लेकिन नौ निजी अस्पतालों में 448 को वैक्सीन लगी। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया गुरुवार को 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार लोगों एवं 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने टीका लगवाया। शुक्रवार को सामान्य टीकाकरण के साथ फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज भी दिया जाएगा।

छह नए कोरोना मरीज मिले, 2605 सैंपलों की हुई जांच

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि गुरुवार को 2605 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें छह में वायरस की पुष्टि हुई। 133 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षा में रखी गई है। अब तक 9.49 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा चुकी है। मेडिकल कालेज में मरीजों की संख्या तीन रह गई है।