अक्षय ने दी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि, सोशल ​मीडिया पर लिखी दिल छू जाने वाली बात

## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आज ही के दिन 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इस मौके पर देशभर के लिए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने आज के दिन भारतीय सैनिकों की शहादत को याद किया है। ​अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा​ कि पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी बहादुर सैनिकों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हम उनके और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।

हमले के जवाब में एयरस्ट्राइक
14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद आत्मघाती हमलावर ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के 2,500 जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया।