रणबीर के कोविड पॉजिटिव होने के बाद आलिया ने पोस्टपोन की अपनी बर्थडे पार्टी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आलिया भट्ट ने अपनी बर्थडे पार्टी पोस्टपोन कर दी है। आलिया भट्ट 15 मार्च को 28 साल की हो जाएंगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और उन्होंने इस मौके पर एक पार्टी प्लान की थी, जो कि अब आगे बढ़ा दी गई है। पिछले दिनों रणबीर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद आलिया ने भी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

बावजूद इसके वे सेल्फ आइसोलेशन में चली गई थीं। हालांकि, गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि डॉक्टर्स से परामर्श लेने के बाद वे काम पर लौट आई हैं। रणबीर और आलिया डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है।