अखिलेश यादव ने मंच से कभी भारत माता की जय नहीं बोला, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को बताया पस्त

Uncategorized

(www.arya-tv.com) डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मंच से अखिलेश यादव ने कभी भी भारत माता की जय के नारे नहीं लगए। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष को पस्त करार दिया।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर विपक्ष के नेता ओर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आ गए। डिप्टी सीएम ने बरेली में सपा अध्यक्ष पर करारा हमला बोला। साथ ही, लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की तैयारियों पर भी डिप्टी सीएम ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस, सपा और बसपा कहीं पता भी नहीं चलेगा। भाजपा सहयोगी दलों के सहयोग से प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीतेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश मोदीमय है। नरेंद्र मोदी देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली सर्किट हाउस में शुक्रवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव पर बड़ा दावा किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष पस्त हो चुका है। डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से भारत छोड़ो आंदोलन पर दिए गए बयान पर कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी स्पष्ट नीतियों से ही तमाम उपलब्धियां प्राप्त की है। भाजपा में सबका साथ सबका विकास विचारधारा पर काम हो रहा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि क्या अखिलेश भारत छोड़ो आंदोलन में झंडा लेकर गए थे? अखिलेश ने कभी भी मंच से भारत माता जय नहीं बोला है। उन्होंने यह भी कहा कि यह भाजपा की ताकत है, अब लोग मंदिर-मंदिर जा रहे है। आज घर-घर तिरंगा लहर रहा है। यह किसी से छिपा नहीं है। सरकार की विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार गांवों को स्मार्ट बनाने की योजना पर काम कर रही है। ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ को योजना को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी।