कांग्रेस से नो कंप्रोमाइज! यूपी में कितनी सीटों पर लड़ेगी सपा, अखिलेश यादव ने बताया

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत सीटें न मिलने के बाद समाजवादी पार्टी और यूपी कांग्रेस में दरार बढ़ती नजर आ रही है. जुबानी जंग के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने साफ़-साफ़ संकेत दिया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगी. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने और कम से कम 65 सीट जीतने का लक्ष्य दिया है.

सपा के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति और अन्य विषयों पर चर्चा के लिए यहां पार्टी राज्य मुख्यालय में सपा प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई. उन्होंने बताया, ‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें. इनमें से 65 सीटें समाजवादी पार्टी जीतनी चाहिए.’ जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या इसका मतलब है कि सपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव की तरफ से यही संकेत हैं. साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत सीट बंटवारे की बात बाद में देखेंगे.

राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा है, ‘वे उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करें, क्योंकि प्रदेश में सपा की मदद के बगैर कोई भी गठबंधन सफल नहीं हो सकता. पार्टी का लक्ष्य राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी को पराजित करना है.’ इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में व्याप्त खामियों को भी दूर करने को कहा है. बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने का आखिरी मौका 2024 ही है. लिहाजा सभी अभी से तैयारियों में जुट जाएं.