प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. इस वजह से शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं प्रयागराज आने वाले रास्तों पर जाम लगा हुआ है और सड़कों पर वाहनों की लाइन लगी हुई. इस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“प्रयागराज महाकुंभ अपडेट: जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में कैद घंटों से कैद है. दैनंदिनी जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है. श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी ख़त्म हो गई है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गई है.”
सफाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं- अखिलेश यादव
अखिलेश ने लिखा-“हालातों पर काबू पाने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं. जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं. जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है. अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन जमीन पर नहीं उतर रहे हैं.”
भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही लगा रहे आरोप- अखिलेश यादव
सपा चीफ ने लिखा-“प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है. सुनने में आया है कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ बद इंतजामी फैल गई है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं. कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या.”