प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध करने वालों के खिलाफ लगे पोस्टर, राधा रानी के भक्त नाराज

# ## UP

मथुरा के वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के विरोध का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर हुए विरोध का मामला बढ़ता ही जा रहा है. जहां प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा के रस्ते में परिवर्तन कर लिया है लेकिन इसके बाद भी यह मामला थामने का नाम नहीं ले रहा है.

प्रेमानंद महाराज का विरोध करने वाले NRI ग्रीन सोसायटी के लोगों के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान पर पोस्टर लगाए गए हैं. दुकान पर लगे पोस्टर में लिखा है कि एनआरआई ग्रीन वालों को समान नहीं मिलेगा. यह दुकान एनआरआई ग्रीन के समीप हैं जिसमें दो दुकानों पर पोस्टर लगे हैं.

वहीं एक दुकान जो की ढाबा संचालित है उसकी  किसी अनजान व्यक्ति ने धमकी दी जिसके बाद उसने पोस्टर हटा लिया. गारमेंट्स दुकान के मालिक मुकुंद ने बताया कि इन्होंने हमारी राधा रानी का विरोध किया है, जिसके चलते हमने उनके विरोध में यह पोस्टर लगाए हैं. इसके बाद भी कोई प्रेमानंद महाराज का विरोध कर रहा है तो कोई एनआरआई ग्रीन के सोसाइटी द्वारा विरोध करने वाले व्यक्तियों का विरोध कर रहा है.