ऐश्वर्या राय बच्चन को मेरील स्ट्रीप अवार्ड से नवाजा गया

Fashion/ Entertainment

Arya-Tv webdsk (Repoter- Stuti tiwari)

ऐश्वर्या राय बच्चन के चाहने वालो के लिए अच्छी खबर है। ऐश्वर्या को पहले वुमन इन फिल्म एंड टेलीविजन पुरस्कार मेरिल स्ट्रीप अवार्ड ( Meryl Streep Award)  ) से सम्मानित किया गया है| यह अवार्ड समारोह अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में 8 सितंबर को हुआ था|

 

वॉशिंगटन डीसी, अमेरिका में होने वाले भव्य समारोह में यह अवॉर्ड उन्हें प्रदान किया गया जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। यह पहला वुमन इन फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड था| इस बारे में कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं की भूमिकाओं को बड़ा बनाने में अहम योगदान देने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है| अवार्ड के नाम के बारे में बताते हुए अवार्ड्स की अध्यक्षा पेट्रिना डी रोजारियो ने कहा मेरिल स्ट्रीप स्वयं सभी के लिए एक प्रेरणादायक स्रोत रही हैं क्योंकि उन्होंने न सिर्फ उनके काम के माध्यम से बल्कि उनके द्वारा की गई समाज सेवा के माध्यम से सभी को अभिभूत किया हैl इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजकों ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य लैंगिक असमानता को दूर कर पुरुष प्रधान क्षेत्र में महिलाओं को बराबरी का अवसर दिलाना हैl इस मौके पर ऐश्वर्या राय के अलावा जोया अख्तर और जाह्नवी कपूर को भी सम्मानित किया गया| आपको याद होगा कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ महीने पहले ये माना था कि उन्हें अपने ज़माने की दो मशहूर फिल्में यानि रात और दिन और वो कौन थी? के रीमेक में काम करने के लिए ऑफ़र आया है| लेकिन अभी तक उन्होंने कोई सहमति नहीं दी है|

ऐश ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि इन दोनों फिल्मों के रीमेक का आइडिया उन्हें पसंद आया है। लेकिन उन्होंने निर्माता से कहा है कि वो पहले इस फिल्म के अधिकार ले कर आये और उसके बाद ही कोई बात बनेगी। ऐश्वर्या के मुताबिक सब ठीक रहा तो उन्हें नर्गिस जी का रोल( रात और दिन वाला ) करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। जब वो संजय दत्त के साथ फिल्म शब्द में काम कर रही थीं तब संजू ने उनसे कहा था कि अगर रात और दिन फिर से बनती हैं वो नर्गिस वाला रोल मैं ही करूं। ऐसा करने में मुझे ख़ुशी भी होगी