आगरा मेट्रो: अहम होगी एडीए की बोर्ड मीटिंग, मेट्रो में पेश होंगे कई प्रस्ताव

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) मेट्रो रेल कारपोरेशन को कास्टिंग यार्ड के लिए आगरा विकास प्राधिकरण 7 हेक्टेयर जमीन देगा। इसका प्रस्ताव 9 मार्च को प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में पेश किया जाएगा। यूपीएमआरसी को यह जमीन किराए पर दी जाएगी।

स्मार्ट सिटी सभागार में 9 मार्च को होने वाली एडीए बोर्ड बैठक में मेट्रो सेस लगाने के साथ ही कई अन्य प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे। इनमें मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को 7.4418 हेक्टेयर जमीन किराए पर देने का प्रस्ताव है। इस जमीन पर मेट्रो कॉरपोरेशन कास्टिंग यार्ड बनाएगा।

कमिश्नरी के पास पीएसी को मेट्रो यार्ड के लिए तोड़ने के बाद 15वीं वाहिनी पीएसी के जवानों के रहने के लिए एडीए हाइट्स के फ्लैट देने का प्रस्ताव भी बोर्ड में रखा जाएगा। 15वीं वाहिनी पीएसी का पूरा हिस्सा यूपीएमआरसी ने ले लिया है। यहां पीएसी जवानों के लिए तीन मंजिला भवन बने हुए थे।

इनके टूटने से पीएसी जवानों के रहने में परेशानी हो रही थी, जबकि ताजनगरी स्थित एडीए हाइट्स में खाली फ्लैट पड़े हुए हैं। बोर्ड की बैठक में एक अन्य प्रस्ताव शास्त्रीपुरम में 4 बीघा जमीन पुलिस थाने के लिए देने का प्रस्ताव है। इस जमीन को पुलिस विभाग को हस्तांतरित किया जाना है।