आगरा में फरवरी में सबसे कम रही कोरोना मरीजों की संख्या

Agra Zone UP

आगरा (www.arya-tv.com) आगरा में रविवार को महिला समेत तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। इनमें से एक मरीज कैलाश टॉपर संजय प्लेस और महिला मरीज धाकरे इन्क्लेव की रहने वाली है। तीसरा मरीज पैंतीखेड़ा का निवासी है। ये तीनों मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।

प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 548012 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिनमें 10538 संक्रमित मिले। इनमें 10344 लोग ठीक हो गए। 174 मरीजों की मौत हो गई। जिले में अब सिर्फ 20 सक्रिय मरीज हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना काल के 12 महीनों में फरवरी में संक्रमण दर सबसे कम है।

जब महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई जगह से कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है, तब आगरा में इसकी दर सबसे कम हो गई है। फरवरी में यह .010 प्रतिशत पर पहुंच गई। यानी 1000 लोगों की जांच करने पर एक ही संक्रमित मिल रहा है। जब मार्च 2020 में संक्रमण शुरू हुआ था, तब भी दर इससे ज्यादा 1.52 प्रतिशत थी।