ललितपुर से आई गर्भवती महिला की रिपोर्ट के बाद पति, भतीजे और 2 अन्य महिला भी निकले पॉजिटिव

UP

(www.arya-tv.com)जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को चंदेरी में एक ही परिवार के 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें गर्भवती महिला, उसका पति और 3 अन्य लोग शामिल हैं। गर्भवती का चेकअप ललितपुर करवाया था जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चंदेरी में कंटेनमेंट क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया। इधर कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापना, धार्मिक कार्यक्रम और जुलूस पर रोक लगा दी है।

वार्ड 6 चंदेरी निवासी गर्भवती पॉजिटिव को सीजेरियन ऑपरेशन के लिए चंदेरी से 8 जुलाई को ललितपुर ले जाया गया था। जहां मेडिकल कॉलेज झांसी ने 13 जुलाई को रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पॉजिटिव बताई गई थी। ललितपुर से रिपोर्ट की पॉजिटिव सूचना मिलने के बाद गर्भवती को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। गर्भवती के पति, 10 वर्षीय भतीजे और 2 अन्य महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दिल्ली दरवाजा के अंदर से मदार की ढाल तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।

सार्वजनिक जगह में नहीं लगेगी मूर्ति, धर्म स्थल में 5 ही लोग आ पाएंगे   
कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी ने कोरोना से बचाव के लिए आदेश जारी किए हैं। अब कोई भी धार्मिक कार्य, त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा। न ही कोई धार्मिक जुलूस, रैली निकाली जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी स्थापित नहीं की जाएगी। धार्मिक, उपासना स्थानों पर 5 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो पाएंगे। मास्क भी लगाने होंगे।

शादी, अंतिम संस्कार में शामिल हो पाएंगे 20 लोग 
विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी। इससे वर और वधु पक्ष के अधिकतम 10-10 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। किसी पारिवारिक कार्यक्रम यथा जन्मदिन, सालगिरह समारोह में 10 से अधिक लोग सम्मिलित नहीं होंगे। अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही शामिल हो पाएंगे।