हरियाणा सरकार के आदेश के बाद कल से खुलेंगे तीसरी और पांचवी कक्षाओं के स्कूल

Education

(www.arya-tv.com) हरियाणा में कक्षा 3 से 5वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने का ऐलान हो चुका है। इन कक्षाओं के लिए कल यानी कि 24 फरवरी, 2021 से स्कूल खुलने जा रहे हैं।

यह निर्णय राज्य भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। इन कक्षाओं के लिए स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। वहीं राज्य में कक्षा 6 से 12 तक के लिए स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने 24 फरवरी से तीसरी से पांचवीं तक की कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।

वहीं स्कूल आने से पहले छात्रों को अपने माता-पिता से अनुमति लेनी होगी। यह अनुमति पत्र स्कूल में दिखाने के बाद ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा। वहीं जो माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखना चाहते हैं, वे इस संबंध में स्कूल को लिख सकते हैं।

बता दें कि कक्षा 3 से 5 के छात्रों के लिए लगभग एक साल बाद स्कूलों में वापस लौटने की अनुमति दी गई है। पिछले साल यानी कि 2020 के मार्च महीने में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया था।