शादी के नौ महीने बाद दंपती ने लगाई फांसी, जानें क्या है पूरा राज

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में पति-पत्नी का शव घर के कमरे फंदे से लटका हुए मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों की नौ माह पहले ही प्रेम-विवाह हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। ससुरालिए और मायकेवाले दोनों आत्महत्या के अलग-अलग कारण बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम जमुखा थाना मेहनाजपुर निवासी धमेंद्र राजभर पुत्र कमला राजभर की शादी पिछले वर्ष जुलाई माह में संजू पुत्री चन्द्रिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना सादात जिला गाजीपुर से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। धमेंद्र मुंबई में फर्नीचर का काम करता था।

मंगलवार सुबह जब धमेंद्र की मां इनौता पुत्र को जगाने गई तो पुत्र और बहू को फंदे से लटकते देखा। दोनों का शव सीमेंट शेड के कमरे में लोहे के एंगल से लटक रहा था। ये देख उसके होश उड़ गए। जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चीख सुनकर गांव के लोग जुट गए।