इंटरव्यू के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, जानिए कैसे प्राप्त होंगे

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस 2020 की मुख्य (लिखित) परीक्षा के परिणाम जारी के बाद अब इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आयोग के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है।

बता दें कि सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार एक अप्रैल से शुरू होंगे जिसके संबंध में विस्तृत सूचना अलग से उम्मीदवारों को दी गई है। आपको बता दें कि 487 रिक्तियों के लिए यह भर्ती परीक्षा हुई थी। 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। उम्मीदवार ध्यान दें कि UPPSC PCS इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ध्यान से साथ लेकर आना होगा, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।