सीबीएसई कब जारी करेगा सीटीईटी का एडमिट कार्ड, जानें

# ## Education

(www.arya-tv.com)  सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी 2024 का आयोजन जनवरी में करेगा. सीटीईटी का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आवेदक इसे सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. पहले से तय शेड्यूल के अनुसार सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी को दो शिफ्ट में होगी. सीटीईटी का पेपर-1 सुबह 9:30 से दोहर 12:00 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा.

सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे. यह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इस पर रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा का समय आदि विवरण लिखा होगा. इसके बिना परीक्षा नहीं दिया जा सकेगा.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड ? 

सीबीएसई आमतौर पर सीटीईटी का एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन से चार दिन पहले जारी करता है. इसलिए उम्मीद है कि यह जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होगा. सीटीईटी केंद्र सरकार के स्कूलों में पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए शिक्षक बनने की उम्मीदवारी की अर्हता परीक्षा है.

सीटीईटी कॉल लेटर पर क्या-क्या जानकारियां होंगी ?

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दी गई जानकारियां अच्छी तरह चेक करें. किसी भी विसंगति या त्रुटि की स्थिति में अंतिम समय की परेशानियों से बचने के लिए तुरंत परीक्षा आयोजित करने वाले प्रधिकारी से संपर्क करना चाहिए. सीटीईटी एडमिट कार्ड पर ये जानकारियां मिलेंगी-

आवेदक का नाम
आवेदक का फोटो
हस्ताक्षर
वर्ग
परीक्षा का नाम
परीक्षा तिथि
परीक्षा का समय
परीक्षा केंद्र का पता
सामान्य निर्देश

परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या लेकर जाएं ?

सीटीईटी परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और सत्यापित फोटो के साथ बैंक पासबुक में से कोई एक.