अयोध्या में दिखा तेंदुआ:तलाश में जुटा वन विभाग

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या में तेंदुआ दिखाई दिया है। स्थानीय लोगों ने मीरनघाट के पास एक पुलिया पर बैठा तेंदुआ देखा है। इससे पहले सोमवार शाम को तेंदुआ के पगचिन्ह मिले थे। छावनी क्षेत्र में तेंदुआ की आहट से लोगों में दहशत फैल गई है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें बच्चों को लेकर एहतियात बरतने की अपील की गई है। पगचिन्ह मिलने की जानकारी छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी यशपाल सिंह ने वन विभाग को दी थी। जिसके बाद उप प्रभागीय वनाधिकारी कृपानाथ सुधीर टीम के साथ दिखाई दिए स्थल का निरीक्षण कर तेंदुआ की तलाश में जुटे है।

तेंदुआ के पैर के मिले थे सबसे पहले निशान
छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी यशपाल सिंह ने सोमवार को एक पत्र जारी कर बताया कि छावनी क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी मार्ग मीरनघाट के समीप तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली। निरीक्षण के दौरान उनके पगचिन्ह मिले। स्थानीय लोगों ने भी तेंदुआ देखने की बात बताई। वहीं देर रात एक बार फिर लोगों को मीरनघाट के समीप तेंदुआ दिखाई दिया।

तेंदुआ की तलाश में जुटा वन विभाग
वन विभाग ने टीम बनाकर तेंदुआ की तलाश शुरू कर दिया है। पग चिन्हों की मदद से टीम तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास कर रही है। वन अधिकारी कृपानाथ सुधीर ने बताया कि पग चिन्हों के आधार पर तेंदुआ नहीं प्रतीत होता है, यह कोई जंगली जानवर हो सकता है, फिलहाल टीम जानवर की तलाश कर रही है।

तेंदुआ दिखने की सूचना पर लोगों में दहशत
अयोध्या-फैजाबाद के छावनी क्षेत्र में लोगों की नींद उड़ गई है। वह उसके हमले की आशंका से भयभीत हो गए हैं। उसके भय से लोग घर से निकलने से घबरा रहे हैं। इस बीच छावनी क्षेत्र के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने लोगों को सतर्क किया है। लोगों को अकेले मॉर्निंग वाॅक पर न निकलने की अपील की है।

सोहावल में दिखा था तेंदुआ
अभी हाल ही में सोहावल इलाके में भी तेंदुआ दिखाई दिया था। हाल-फिलहाल उसकी सटीक लोकेशन नहीं ट्रेस हो सकी। बावजूद वन विभाग निरंतर कांबिंग का दावा ठोक रहा है। अब छावनी में भी इसकी आहट से वन विभाग का सुकून छीन गया है। हालांकि वन विभाग के अफसर ऑपरेशन शुरू करने की बात कह रहे हैं।