आचार संह‍िता को लेकर सख्‍त हुआ प्रशासन, वाहनों नहीं लगा सकेंगे राजनीतिक दलों का झंडा

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले में इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसी भी गाड़ी पर राजनीतिक दलों का छोटा या बड़ा झंडा नहीं लगा सकेंगे। घरों पर या पार्टी कार्यालयों पर झंडा लगाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। जिले में धारा 144 लागू रहेगी और कड़ाई से इसका पालन भी कराया जाएगा।

60 प्रतिशत शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। इसके लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया गया है। जिलाधिकारी रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे जिले से बैनर व पोस्टर शनिवार की रात से ही हटाए जा रहे हैं। लगभग सभी स्थानों से बैनर, पोस्टर हटाए जा चुके हैं। यदि कहीं पोस्टर लगे मिले तो इसकी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय से की जा सकती है।

काफिले में शामिल होंगी अधिकतम पांच गाड़ियां

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी काफिले में पांच से अधिक गाड़ियां नहीं होनी चाहिए। निर्धारित संख्या से अधिक गाड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी। पहले दो काफिले के बीच 100 मीटर का गैप होता था, इस बार एक काफिला जाने के आधा घंटा बाद ही दूसरा काफिला जा सकता है।

अधिकतम पांच लोग घर-घर जाकर कर सकेंगे जनसंपर्क

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग की ओर से 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की रैली, पदयात्रा, साइकिल या मोटरसाइकिल रैली पर रोक लगाई गई है। 15 जनवरी के बाद जैसा निर्देश होगा, उसी के अनुसार व्यवस्था बनाई जाएगी। सभी राजनीतिक दलों को वर्चुअल प्रचार पर ध्यान देना होगा। घर-घर जनसंपर्क करना होगा लेकिन एक बार में अधिकतम पांच लोग ही साथ जा सकेंगे।

फोटो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार हो रहा है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। समाजवादी पार्टी गोरखपुर में आचार संहिता का पालन कराने की मांग करती है। अन्यथा की स्थिति में पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में निवर्तमान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जियाउल इस्लाम, जितेंद्र सिंह, मिर्जा कदीर बेग, जयप्रकाश यादव, सिंहासन यादवश, राघवेंद्र तिवारी राजू, सत्येंद्र गुप्ता और मैना भाई आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। इसीक्रम में महानगर समाजवादी पार्टी की बैठक बेतियाहाता स्थित कार्यालय में हुई। इस दौरान बूथ और सेक्टर प्रभारियों की भूमिका पर चर्चा हुई।