अपर महाधिवक्ता: देश के युवाओं को सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनना होगा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के उपलक्ष्य पर आयोजित युवा पखवाड़ा समपान के अवसर पर युवा सशक्तिकरण, स्वामी विवेकानन्द जी के विचारो का युवाओं पर प्रभाव, स्वामी विवेकानन्द जी के सपनो का भारत व भारत के युवा सपनों व उपलब्धियों पर तरुण उत्सव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी, प्रांत मंत्री आकाश पटेल, इकाई अध्यक्ष शीतल व इकाई सहमंत्री वीर विक्रम के द्वीप प्रज्वलन से हुआ। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनना होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलते हुए एक आदर्श, उर्जावान और जिम्मेदार समाज की नीव हैं।

इस मौके पर आयोजित तरुण उत्सव भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली उर्वशी सिंह और अच्छे उद्बोधन के लिये निती पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मनित किया गया।

इस मौके पर प्रांत प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय उज्ज्वल श्रीवास्तव, सत्यम मिश्रा, रजत, शुभम सेंगर, सुधाकर, शुभम खरे, ऋभ पटेल, अपूर्वा सिंह, रणंजय, राघवेंद्र, सचिन, सौरभ, सरिता, प्रीती राय, वांछित, वीनीत समेत विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।