(www.arya-tv.com)उंगली और हर हर ब्योमकेश जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेचल व्हाइट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस खबर की पुष्टि खुद रेचल ने शनिवार देर रात अपने ट्विटर हैंडल के जरिए की। रेचल होम क्वारैंटाइन हो गई हैं। महज 24 घंटे में रेचल 7वीं सेलेब्रिटी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इसके पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर की मां दुलारी, राजू खेर और अन्य दो परिजन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बॉलीवुड में अब तक संक्रमित पाए गए सेलेब्स
रेचल से पहले जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, शिबाशीष सरकार, मोहेना सिंह, जगन्नाथ निवांगुने भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं बोनी कपूर, आमिर खान, करण जौहर और रेखा का स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके अलावा 4 टीवी शोज की शूटिंग भी क्रू मेम्बर्स के पॉजिटिव मिलने के बाद रोक दी गई थी।