उपलब्धि नहीं बल्कि चिंता वाली है बात, नामचीन​ बिल्डर को हुआ कोरोना, संख्या हुई 991

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) कोरोना कांडो में ताजनगरी में संक्रमितों की संख्या तेजी से बड़ रहीं है, कुछ कम आगरा में 1000 का आकड़ा भी पूरा होने वाला है, आम तौर पर बड़ते आकड़े सुन कर अच्छा लगता है पर यह आकड़े चिंता जनक होते जा रहे है, इससे सामान्‍य जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है और संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या आगामी खतरे की ओर इशारा कर रही है। वहीं बीते कुछ दिनों में यह बात भी सामने आ रही है कि Corona Virus के संक्रमण से बचने के लिए पूरे एहतियात बरत रहे लोग भी इसका शिकार बन रहे हैं।

दो प्रमुख डॉक्‍टर्स के बाद अब शहर के एक प्रमुख बिल्‍डर भी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। उन्‍हें उपचार के लिए दिल्‍ली के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बीते करीब दो दशक में इन बिल्‍डर ने शहर में कई आवासीय और कॉमर्शियल प्रोजेक्‍ट पूरे किए हैं। उनके बेटे भी दिल्‍ली में हैं, हालांकि स्‍थानीय स्‍तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले मंगलवार रात तक ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए थे। Corona Virus से संक्रमित होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 991 हो चुकी है। दो और मौत होने से अब मृतक संख्‍या 53 पर आ चुकी है। 991 में से अब तक 822 लोग स्‍वस्‍थ होने से डिस्‍चार्ज रेट 82.86 फीसद पर आ गया है। शहर में इस समय एक्टिव केस की संख्‍या बढ़कर 116 हो चुकी है और अब तक 15498 सैंपल हो चुके हैं। मंगलवार को एक डॉक्टर, उनकी मां, एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय सहित 11 नए केस आए हैं।

इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 991 पहुंच गई है। विभव नगर निवासी 47 साल की बाल रोग विशेषज्ञ की पत्नी, उनकी 70 साल की सास की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एसएन मेडिकल कॉलेज के नरीपुरा निवासी 33 साल के वार्ड बॉय की रिपोर्ट पॉजिटिव है। विभव नगर निवासी 30 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एसएन इमरजेंसी में भर्ती 16 साल की जगदीशपुरा निवासी बालिका, एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 52 साल के मोतीकुंज निवासी मरीज और 42 साल के एत्माउददौला निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 72 साल के माधव नगर जगनेर रोड निवासी मरीज, 29 साल के शमसाबाद निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, जगदीशपुरा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती किया गया था, उन्हें टीबी के कारण दौरे पड रहे हैं। वहीं, ताजगंज निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया। इन दोनों की मौत हो गई है। इस तरह कोरोना संक्रमित 53 मरीजों की मौत हो चुकी है।