जनता के लिए सुलभता, संवाद एवं समस्याओं का समाधान सर्वोपरि : डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow
  • जनसुनवाई के अंतर्गत नीवां पहुंची विधायक राजेश्वर की टीम ग्रामीणों ने उठाई आवास, सड़क, नाली और सोलर जैसी प्रमुख मांगें
  • गाँव की शान : विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने नीवां के मेधावियों को बांटीं साइकिल
  • खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की मुहिम शुरू कर डॉ. राजेश्वर सिंह स्थापित किये 128 बॉयज और 14 गर्ल्स यूथ क्लब
  • नीवां में लगा 74वां आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर, सुनीं गयीं ग्रामीणों की समस्याएँ, मेधावियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर, जनसमस्याओं के समाधान का उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म है। विधायक का मानना है कि जनता के लिए सुलभता, संवाद एवं समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधि के लिए सर्वोपरि है। रविवार को नीवां में 74वें आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं गईं।

नीवां में आयोजित जनसुनवाई शिविर के दौरान ग्रामीणों ने आवास संबंधित 106, राशन संबंधित 36, सड़क नाली सम्बंधित 5, सोलर लाइट से जुड़ी 4 समस्याओं सहित 160 से अधिक सुझाव व समस्याओं से विधायक की टीम को अवगत कराया। विधायक की टीम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके यथोचित समाधान हेतु आश्वस्त किया, साथ ही उपस्थित जनता की विधायक द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया।

साथ ही ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले नीवां गांव के 4 मेधावियों तान्या मिश्रा, अंचल पाल, अभिनव मिश्रा एवं आनंद प्रकाश को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए स्पोर्ट्स क्लब गठित किये जा रहे हैं। युवा खिलाडियों को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के सतत क्रम में नीवां में 128 वें बॉयज यूथ क्लब तथा 14 वें गर्ल्स यूथ क्लब की स्थापना कर स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई।

शिविर के दौरान ग्राम प्रधान नीवां ओमकार चौरसिया के आवास पर रामकुमार शर्मा, संजय मिश्रा, रामू मिश्रा, शकुंतला रावत एवं सुनील कुमार चौरसिया को विधायक जी की ओर से सम्मानित भी किया गया। बता दें की सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रत्येक रविवार को आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर आयोजित किया जाता है। 75वां जनसुनवाई शिविर आगामी 9 जून को ग्राम पंचायत गहरवारा में आयोजित किया जायेगा।