लखनऊ विश्वविद्यालय के एथेलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो रूपेश कुमार का खिलाड़ियों के साथ दोहरा मापदंड एवं खिलाड़ियों को सहायता राशि न प्रदान करने पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की।
इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अपने स्थापना काल से ही छात्रहितों के लिए संघर्षरत है।अभाविप विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एक सशक्त छात्रशक्ति के निर्माण में प्रयासरत है जो की देश के विकास में निरंतर अपना योगदान दे रहा है। हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी नेटबाल प्रतियोगिता में शामिल होने गए खिलाड़ियों का आरोप है कि उन्हें विश्वविद्यालय से मिलने वाली सुविधाएँ और सहायता राशि नही उपलब्ध कराई गयी है, साथ ही खेल समन्वयक द्वारा घोषित टीम प्रबंधक टीम के साथ अनुपस्थित रहे ।इससे स्पष्ट है की लखनऊ विश्वविद्यालय के खेल समन्वयक द्वारा लापरवाही की गयी है खेल एवं खिलाडियों के प्रति उनका गैर जिम्मेदाराना व्यवहार स्पष्ट दिखाई देता है।
अतः खिलाडियों के हित को ध्यान में रखते हुए अभाविप आपके समक्ष यह मांग करती है कि इस विषय को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही की जाए, अन्यथा अभाविप एक बड़े आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान अभाविप के इकाई उपाध्यक्ष शक्ति दुबे, इकाई मंत्री जतिन शुक्ला,क्षमा श्रीवास्तव,हिमान्शू सिंह बघेल,अभिषेक सिंह,शुभम कुमार वर्मा,लक्ष्य दुबे,आशुतोष मिश्रा, विकास मिश्रा,अर्पित सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।