अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन, अपने 76वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर माँ महाकाली इंटर कॉलेज में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक भवानी भट्ट, कैंट नगर मंत्री अंशिका सिंह और दक्षिण जिला संयोजक अविजित झा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता अंशिका सिंह ने कहा कि उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों और अपने स्वयं के विचारों से छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हमारी विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद की विचारधारा का पालन करती है और ज्ञान की देवी माता सरस्वती को अपना आदर्श मानती है। हमारा संगठन ज्ञान, शील, एकता के सिद्धांतों पर आधारित है, जो प्रत्येक आदर्श छात्र के गुण होने चाहिए। ज्ञान हर छात्र की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, उनका व्यवहार शांत होना चाहिए और उनमें एकता की भावना होनी चाहिए। अंत में उन्होंने प्रत्येक छात्र को अपने जीवन का लक्ष्य तय करने और आज से ही अपने लक्ष्यों पर काम करने की सलाह दी और स्वामी विवेकानंद के विचारों का पालन करने की प्रेरणा दी।