आज से पूरे उत्‍तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड, घना कोहरा छाने का है अलर्ट, IMD का लेटेस्‍ट अपडेट

# Environment

(www.arya-tv.com) उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड और ठिठुरन से लोगों का हाल बुरा है. वहीं कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा भी पड़ रहा है. 21 और 22 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बादल भी छाए रहने के आसार है. हालांकि, मौसम विभाग ने कहीं भी बारिश के आसार नहीं जताए है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के साथ ही कुछ जिलों में पारा गिरने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत में हुई बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते आज से प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही बर्फीली हवाओं का असर भी बढ़ेगा, जिससे कई जिलों का पारा दो से तीन डिग्री तक नीचे जा सकता है.

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए गुरुवार से ठंड बढ़ने के साथ ही आसमान में धूप नहीं खिलने की बात भी कही थी. वहीं जिलेवार मौसम की बात करें तो मुजफ्फरनगर, अयोध्या, बरेली, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, इटावा, नजीबाबाद, मुरादाबाद और बुलंदशहर समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट की भी संभावना है. सुबह के समय यहां कोहरा छाए रहेगा.

कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम
प्रदेश के मौसम की बात करें तो मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा, जो कि 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अयोध्या में 6 डिग्री, शाहजहांपुर में 6.4 डिग्री, नजीबाबाद में 6.8 डिग्री, कानपुर, मेरठ, मोरादाबाद, बरेली और गाजीपुर में 7 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं बड़े शहरों में वाराणसी, झांसी, प्रयागराज और अलीगढ़ में 9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.

अधिकतम तापमान में भी हुई गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी गई. बरेली में अधिकतम तापमान सबसे कम रहा, जो कि 18.9 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा मोरादाबाद और मुजफ्फरनगर में 19.8 डिग्री, उरई में 20 डिग्री, अलीगढ़ में 20.2 डिग्री, मेरठ में 20.5 डिग्री व शाहजहांपुर और नजीबाबाद में 21 डिग्री तापमान रहा.