(www.arya-tv.com) कानपुर में गदर मूवी के शो के दौरान एक मल्टीप्लेक्स में सच में गदर मच गई। यहां सनी देओल के फैंस और मॉल कर्मचारी आपस में भिड़ गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने जब बीच-बचाव किया तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया। हालांकि मॉल कर्मचारियों और गदर मूवी देखने आए लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट करने और हमला करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शहर के जूही थाना क्षेत्र में स्थित साउथ एक्स मॉल का है। यहां पर गदर मूवी का शो चल रहा था, मूवी की शुरूआत में ही एसी में फॉल्ट हो गया। जब एसी की शिकायत की गई थो मॉल कर्मियों ने जांच कराए जाने का हवाला दिया। इस पर फैंस भड़क गए और उन्होंने असुविधा की वजह से टिकट के पैसे वापस मांगे। जब मॉल कर्मियों ने पैसे वापस देने से इनकार कर दिया तो आपस में बहस छिड़ गई।
थिएटर के अंदर ही काटी गदर
गुस्साए युवकों ने मल्टीप्लेक्स के अंदर ही जमकर गदर काटी और हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मॉल कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की है। वहीं उन्होंने टिकट के पैसे वापस नहीं देने का आरोप भी लगाया। इसी हंगामें के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मल्टीप्लेक्स के कर्मचारी एक युवक को पुलिस के सामने ही पीट रहे हैं।
सुरक्षाकर्मियों ने किया हमला
गदर मूवी देखने के लिए गए युवकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जब टिकट के पैसे वापस मांगे तो मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने साफ इनकार कर दिया। इस पर जब मामला बढ़ा तो उन्होंने एक जुट होकर युवकों के साथ मारपीट कर दी। जब पुलिस आई तो पुलिस के सामने ही मॉल कर्मियों ने युवकों के साथ मारपीट की है। जिसकी वजह से युवकों ने एक साथ मिलकर फिर हंगामा किया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से उन्हें शिकायत मिली है। वह मामले की जांच कर रहे हैं।