लखनऊ में कुत्तों ने बुजुर्ग का हाथ-पैर नोचा:सृष्टि अपार्टमेंट के कैंपस में मॉर्निंग वॉक कर रहा था

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में स्ट्रीट डॉग का आतंक कम नहीं हो रहा है। आज सुबह सृष्टि अपार्टमेंट में बुजुर्ग विनोद कुमार दीक्षित (78) पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों उनके पैर और हाथ को चबा गए। जिसके बाद आक्रोशित अपार्टमेंट के लोगों ने पोस्टर जारी कर निकाय चुनाव में मतदान नहीं करने का ऐलान किया है। उन्होंने पोस्टर में लिखा कि खूंखार आवारा कुत्तों के आतंक से भयभीत सृष्टि अपार्टमेंट वासी निकाय चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।

सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहा था बुजुर्ग

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हर दिन की तरह आज भी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी आवारा कुत्ते किसी दूसरे व्यक्ति को घेरे थे। दूसरे व्यक्ति को बचाने के लिए वह अपनी छड़ी लेकर पहुंचे। जिसके बाद कुत्तों ने उनके ऊपर ही हमला कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गए। और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। लोगों ने डंडा मारकर कुत्तों को जैसे-तैसे भगाया। जिसके बाद लोग नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया।

नगर निगम और LDA नहीं करती कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने बताया,”पिछले एक साल में कई लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। इसको लेकर नगर निगम और LDA दोनों जगह शिकायत दर्ज कराई गई। मगर, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है। प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसर ऐसी समस्या को नगर निगम की समस्या बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं।”

“सोसाइटी में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इन आवारा कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। शिकायत करने पर नगर निगम की टीम आकर नसबंदी कराने को ले जाती है। उसके बाद फिर उसी परिसर में छोड़ जाती है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान होता है।”

आवारा कुत्तों से दहशत में अपार्टमेंट में रहने वाले

वहीं, सृष्टि अपार्टमेंट में घटना के बाद से लोगों में दहशत है। अपार्टमेंट में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। करीब 1 महीने पहले सृष्टि अपार्टमेंट में 7 से ज्यादा कुत्तों ने लोगो पर हमला कर दिया। इस घटना में लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है।