संक्रामक तेवर के साथ फैल रहा है मेरठ में कोरोना का नया वैरिएंट

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) कोरोना का नया वैरिएंट संक्रामक तेवर के साथ मेरठ में फैल चुका है।  लखनऊ से जारी रिपोर्ट में मेरठ के पांच मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि की गई, वहीं 86 नए कोविड मरीज मिलने से प्रशासन में हलचल मच गई है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

सीएमओ ने बताया कि प्रदेश में ओमिक्रोन के 18 नए मामले मिले, जिसमें पांच मेरठ के हैं। ये सभी मरीज सदर क्षेत्र के हें। इसमें तीन मरीज महाराष्ट्र, केरल एवं अन्य राज्य से मेरठ आए थे, जबकि दो इनके संपर्क में आकर ओमिक्रोन पाजिटिव हुए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ये सभी मरीज स्वस्थ हैं। कई कोविड निगेटिव भी हो चुके हैं। मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब से 50 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी जीनोम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

86 मरीज मिले, सक्रिय मरीज 256 हुए

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि 5010 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 86 में संक्रमण मिला। सात माह बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 80 से ज्यादा मिली है। होम आइसोलेशन में 242 मरीज इलाज ले रहे हैं। 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं। मेडिकल कालेज के पांच डाक्टरों समेत कुल दस स्वास्थ्यकर्मियों में वायरस मिला है। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की शीलकुंज कालोनी में एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएचसी प्रभारी डा. रोहित दिवाकर ने बताया कि संक्रमित मिले मरीज का एक रिश्तेदार आर्मी में है, जो कैंट क्षेत्र में रहते हैं।

हल्के लक्षण पर सावधान रहना होगा

ओमिक्रोन वैरिएंट बेहद तेजी से फैल रहा है। बेशक लक्षण हल्के हैं, लेकिन यह न भूलें यह वैक्सीन लेने वालों को भी हो रहा है। म्यूटेशन होने पर यह बाद में खतरनाक बन सकता है। मास्क पहनकर रहें। हाथ को धोते रहें।

– डा. अमित अग्रवाल, सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ

शरीर में थकान, बुखार और गले में खराश व चुभन इसके लक्षण हैं। कई मरीजों में एक दिन ही बुखार रहा। यह अच्छी बात है कि वायरस अपर रिस्पेरेटरी ट्रैक में ही रुक रहा है। निमोनिया नहीं बना रहा। मास्क पहनें। भीड़ में कतई न जाएं। शुगर नियंत्रित रखें।