सॉलिड वेस्ट के संबंध में सचिव पर्यावरण के साथ नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई

Lucknow

नगर निगम लखनऊ सीमा क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले सॉलिड वेस्ट एवं शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लान्ट पर एकत्रित लगभग 20 लाख मीट्रिक टन वेस्ट के वैज्ञानिक निस्तारण हेतु आशीष तिवारी, सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में “Consulatation With Brand Owners & Co-Processers for establishing EPR Based Business Models for Co-Processing of Non-Recyclable Plastic Waste in Lucknow. ” विषय पर एक बैठक आहूत की गयी जिसमें नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ एवं पी०एम०यू० के प्रतिनिधियों सहित उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ के अधिकारियों व विभिन्न ब्राण्ड ओनर को प्रोसेसर संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लान्ट पर एकत्रित लिगेसी वेस्ट के प्रोसेसिंग कार्य से बॉय-प्रोडक्ट के रूप में प्राप्त होने वाले आर0डी0एफ0 के निस्तारण में आ रही समस्याओं पर नगर निगम द्वारा प्रस्तुति सहित उक्त विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में ब्राण्ड ओनर के रूप में अमूल, आई०टी०सी० पार्ले, गेल, नमस्ते इण्डिया, आर०एस०पी०एल० आदि संस्थाओं सहित को प्रोसेसर के रूप में डालमिया व अल्ट्राटेक संस्थाओं द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वेस्ट के निस्तारण कार्य में आने वाले व्यय को न्यूनतम किये जाने हेतु ई०पी०आर० बेस्ड बिजनेस मॉडल पर चर्चा की गयी। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया गया। उक्त के क्रम में सचिव महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं विभिन्न ब्राण्ड ओनर व को-प्रोसेसर संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आगे बढ़कर उपरोक्त के क्रम में सहयोग की अपेक्षा की गयी।