(www.arya-tv.com)जनपद अमेठी के विकासखंड शुकुल बाजार की ग्राम सभा भटमऊ में भागीरथ शुक्ला के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें पंडित शिव प्रकाश शुक्ला के मुखारविंद के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का 7 दिनों तक कथाओं के माध्यम से श्रवण कराया जाएगा यजमान भागीरथ शुक्ला के द्वारा भक्तों को बैठने उठने एवं महाप्रसाद का प्रबंध भी किया गया क्षेत्र में कलश यात्रा में जय श्री राम जय श्री कृष्ण राधा रानी के जयकारे लगाए गए आदि गंगा गोमती से कलशो में जल भरकर ब्यास मंडप पर कलशो को स्थापित किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैंट क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष राम जी शुक्ला सहित हजारों भक्तगण और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।