प्रयागराज में दिनदहाड़े एक युवक पर चलाई गई गोली

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) यूपी के प्रयागराज में बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी। वारदात बुधवार की दोपहर शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुई। गंभीर हालत में दोनों घायलों को तत्‍काल इलाज के लिए स्‍वरूपरानी नेहरू अस्‍पताल (एसआरएन) में भर्ती कराया गया है।

यूपी के प्रयागराज में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी बेखौफ हैं, उन्‍हें कानून का डर नहीं है। तभी तो जनपद में एक के बाद एक अपराध की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। धूमनगंज क्षेत्र में बुधवार दोपहर दो लोगों को गोली मार दी गई।

फायरिंग से आसपास भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने दो लोगों को खून से लथपथ पाया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह वारदात मीरापट्टी इलाके में हुई है।