लखनऊ स्मार्ट सिटी में भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (आईआईएफएम) के छात्रों के 15 सदस्यीय दल का दौरा हुआ

Lucknow

(www.arya-tv.com)पर्यावरण निदेशालय, उत्तर प्रदेश के सह‌योग से पर्यावरण, वन और जलवायु परिर्वतन विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय शैक्षिक अभियान के 7 वें दिन भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (आईआईएफएम) द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण के दौरान कचरे के प्रबंधन हेतु सिवरी ठोस कचरा प्रंबधन प्लांट का दौरा किया गया।जिसमें नवीनतम SWP तकनीक की जानकारी लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त / सीईओ लखनऊ स्मार्ट सिटी  इंद्रजीत सिंह  ने आईआईएफएम के छात्रों को स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्यों की कार्यप्रणाली, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन की निगरानी एवम एकीकृत कमांड सेंटर के कार्यों एवम उनके उद्देश्य से अवगत कराया।

साथ ही लखनऊ स्मार्ट सिटी स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए नगर निगम के प्रबंधन तथा कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर की कार्यप्रणाली का विस्तार पूर्वक प्रस्तुतीकरण करते हुए नगर विकास से संबंधित नवीनतम शोध कार्यों हेतु छात्र छात्राओं को भी इस संबंध में प्रोत्साहित किया गया। साथ ही ललित शर्मा , तकनीकी सहायक, जी आई जेड द्वारा अवशिष्ठ प्रबंधन में सर्कुलर इकॉनमी विषय पर गहन प्रस्तुतीकरण दिया । टेरी संस्थान के प्रतिनिधि  दिव्यांशु शुक्ला ने लखनऊ में वायु प्रदूषण पे चल रही परियोजना कैप इंडिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी, पीएमसी टीम लीडर  पवन श्रीवास्तव  कंपनी सेक्रेटरी हर्षिता सिन्हा  ने कार्यक्रम का प्रबंधन किया।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त  पंकज श्रीवास्तव,आईआईएफएम से एसोसिएट प्रोफेसर एसपी सिंह, पर्यावरण से अजीम खान आदि मौजूद रहे।